NREGA Mate Payment 2025-26 : अगर आप भी मनरेगा की मेट हो तो आपके लिए खबर काफी महत्वपूर्ण होने वाली है जैसा कि आपको पता होगा की बहुत सारे राज्यों में जो मनरेगा के कार्य करते हैं उनको पेमेंट दी जाती है अगर आप भी अपनी पेमेंट को अपने मोबाइल फोन से चेक करना चाहते हो तो या आर्टिकल आपके लिए है बहुत सारे लोगों को पता नहीं होता है कि मनरेगा मेट को भी महीने की सैलरी दी जाती है ऐसे में उनको अपनी सैलरी चेक करनी नहीं आती है तो आज हम जाएंगे कि आप किस प्रकार से अपनी मनरेगा मीट की सैलरी को चेक कर सकते हैं।
आपको पता ही होगा कि पूरा भारत डिजिटल होता जा रहा है ऐसे में जो काम भी है वह आप अपने मोबाइल फोन से कर सकते हो ऐसे में मनरेगा मेट भी अपनी सैलरी को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं लेकिन मैं आपको बता दूं कि मनरेगा मेट की सैलरी कुछ राज्यों में दी जाती है तो नीचे हम जानेंगे कि आप किस प्रकार से नहीं अपनी सैलरी को चेक कर सकते हो।
NREGA Mate Payment 2025-26
अगर आप मनरेगा (NREGA) योजना के अंतर्गत मेट के रूप में काम कर रहे हैं और जानना चाहते हैं कि 2025-26 में आपका भुगतान (Payment) आया है या नहीं, तो यह लेख आपके लिए बहुत फायदेमंद है। अब आपको अपने पैसे की जानकारी के लिए ऑफिस के चक्कर काटने की ज़रूरत नहीं है। आप सिर्फ अपने मोबाइल से ही NREGA Mate Payment ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। आइए जानते हैं पूरा तरीका आसान भाषा में।
NREGA Mate Payment मोबाइल से चेक करने का आसान तरीका
स्टेप 2: अपना राज्य (State) चुनें
वेबसाइट खुलते ही आपको राज्यों की लिस्ट दिखेगी। यहां से अपने राज्य का चयन करें।

स्टेप 3: “R7 – Financial Statement” विकल्प पर क्लिक करें
राज्य चुनने के बाद रिपोर्ट पेज खुलेगा। इसमें “R7 – Financial Statement” वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 4: जिला (District) चुनें
अब आपके सामने जिले की लिस्ट आएगी। इसमें से अपने जिले (District) को सेलेक्ट करें।
स्टेप 5: ब्लॉक (Block) चुनें
जिला चुनने के बाद अगला पेज खुलेगा, जहां से अपने ब्लॉक को चुनें।
स्टेप 6: ग्राम पंचायत (Gram Panchayat) चुनें
ब्लॉक के बाद अब अपने गांव या ग्राम पंचायत का चयन करें।
स्टेप 7: “Skilled and Semi-Skilled Wage” पर क्लिक करें
ग्राम पंचायत चुनने के बाद जो रिपोर्ट खुलेगी उसमें “Skilled and Semi Skilled Wage” वाला लिंक मिलेगा – उस पर क्लिक करें।
स्टेप 8: मेट की लिस्ट देखें
अब आपके सामने उस पंचायत के सभी Mate (मेट) की एक लिस्ट खुल जाएगी।
इस लिस्ट में आप देख पाएंगे:
- मेट का नाम
- किस मेट ने कौन सा काम कराया
- मास्टर रोल नंबर
- भुगतान की जानकारी (Payment Status)
इस आसान प्रक्रिया से आप यह जान सकते हैं कि आपके गांव में किस मेट ने कौन सा काम करवाया और उसकी पेमेंट आई या नहीं। इससे मेट के पेमेंट की पूरी पारदर्शिता बनी रहती है।